क्या ठंड के कारण कान दर्द से हैं परेशान ? राहत के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

हेल्थ डेस्क- सर्दियों में कान दर्द की परेशानी होना काफी आमबात होती है। अगर आप कान दर्द से जूझ रहे हैं तो आइए जानते हैं इसे कम करने के लिए घरेलू उपाय क्या करें.

 क्या ठंड के कारण कान दर्द से हैं परेशान ? राहत के लिए अपनाएं ये 5 उपाय
सर्दियों में कान दर्द की परेशानी कई लोगों को होती है. क्योंकि सर्दियों में यह समस्या काफी आम है. कान में दर्द की परेशानी अक्सर लोगों को पर्दे पर दबाव बनने के कारण होता है. अगर आपको भी कान में दर्द की समस्या हो रही है तो इस स्थिति में कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं. घरेलू उपायों की मदद से कान में दर्द की परेशानी को कम की जा सकती है. आज हम इस लेख में कान में दर्द को कम करने के लिए क्या करें के बारे में विस्तार से जानेंगे.

कान में दर्द होने पर क्या करें ?

 क्या ठंड के कारण कान दर्द से हैं परेशान ? राहत के लिए अपनाएं ये 5 उपाय
सर्दियों में कान में दर्द होने पर आप कुछ असरदार घरेलू नुस्खों का उपयोग करके राहत प्राप्त कर सकते हैं. आज हम इस लेख में कान में दर्द को कम करने के कुछ असरदार नुस्खे बताएंगे. पहले जान लेते है कान दर्द होने के कारण के बारे में.

कान में दर्द के निम्न संभावित कारण हो सकते हैं ?

1 .कान में मैल जमना-

आमतौर पर हम अपने शरीर के सभी अंगों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखते हैं, लेकिन जब बात कान की आती है तो हम पीछे छूट जाते हैं.

नियमित रूप से कान की सफाई नहीं करने से कान में मैल जमा हो जाता है जिसके कारण कान में दर्द हो सकता है.

आमाशय व्रण ( पेप्टिक अल्सर ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

2 .साइनस संक्रमण-

साइनस से पीड़ित मरीज को कान में दर्द होने का खतरा अधिक होता है. साइनस से पीड़ित मरीज को कान में दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.

3 .कान के पर्दे की समस्या-

कई बार कान का पर्दा कान में दर्द का कारण बन सकता है. कान के पर्दे में चोट लगने, कान का पर्दा फटने या दूसरी किसी बीमारी या समस्या होने पर कान में दर्द की शिकायत हो सकती है.

4 .कान में फुंसी होना-

कान में दर्द का कारण कान में पनपा फुंसी भी हो सकता है. जो कई कारणों से हो सकता है.

अगर कान में दर्द का कारण फुंसी है तो जल्द से जल्द इसका उपचार कराना चाहिए ताकि भविष्य में होने वाली जटिलताओं का खतरा कम किया जा सके.

5 .कान में पानी या शैम्पू जाना-

अक्सर नहाते समय कान में पानी या शैम्पू चला जाता है. कान में दर्द के सामान्य कारणों में नहाते समय कान में पानी या शैम्पू जाना भी शामिल है. इससे बचने के लिए आप नहाते समय अपने कान में कॉटन डाल सकते हैं.

6 .गले में खराश-

गले में खराश होने पर व्यक्ति को कान में दर्द हो सकता है. गले में खराश का मुख्य कारण सर्दी और जुकाम होता है.

इन सबके अलावा अन्य कारणों से भी कान में दर्द हो सकता है जैसे कि दांत या जबड़े में दर्द होना आदि.

तो चलिए जानते हैं कान दर्द से राहत पाने के नुस्खों के बारे में-

1. सरसों का तेल-

 क्या ठंड के कारण कान दर्द से हैं परेशान ? राहत के लिए अपनाएं ये 5 उपाय
कान में दर्द होने पर सरसों का तेल काफी असरदार होता है. इस तेल का इस्तेमाल करने के लिए सरसों तेल को हल्का सा गर्म कर लें. अब इस तेल की कुछ बूंदों को अपने कानों में डालें. प्रतिदिन रात को सोने से पहले कान में गर्म सरसों तेल डालने से दर्द कम होता है. हालांकि, ध्यान रहे कि तेल को अधिक गर्म न करें. तेल सिर्फ हल्का सा गुनगुना होना चाहिए.

2. लहसुन का तेल- 

 क्या ठंड के कारण कान दर्द से हैं परेशान ? राहत के लिए अपनाएं ये 5 उपाय
सर्दियों में कान दर्द की समस्या को कम करने के लिए लहसुन का तेल भी बेहतर होता है। इस को बनाने के लिए 1 चम्मच सरसों तेल या फिर ऑलिव ऑयल लें. इसमें लहसुन की कुछ कलियों को डालकर हल्का सा गर्म करेँ. अब इस तेल को थोड़ा ठंडा करके इसकी कुछ बूंदों को कान में डालें. इससे कान में दर्द की समस्या से राहत मिलेगी.  

3. प्याज का रस -

 क्या ठंड के कारण कान दर्द से हैं परेशान ? राहत के लिए अपनाएं ये 5 उपाय
कान दर्द की समस्या को कम करने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके कान के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस तेल का प्रयोग करने के लिए प्याज का रस निकाल लेँ. अब इस रस को हल्का सा गर्म करके अपने कानों में डालें. इससे कान दर्द से काफी आराम मिलेगा.

 हैजा रोग क्या है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

 4. ऑलिव ऑयल-

 क्या ठंड के कारण कान दर्द से हैं परेशान ? राहत के लिए अपनाएं ये 5 उपाय
कान दर्द को कम करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कान में मौजूद बैक्टीरियल और वायरस की समस्याओं को कम कर सकता है. कान में इसका प्रयोग करने के लिए जैतून के तेल को हल्का सा गर्म कर लें. अब इसकी कुछ बूंदों को अपने कान में डालें. इससे कान दर्द से आराम मिल सकता है. 

5. बेल की जड़-

 क्या ठंड के कारण कान दर्द से हैं परेशान ? राहत के लिए अपनाएं ये 5 उपाय
सर्दियों में कान में दर्द की समस्या को दूर करने के लिए बेल के पेड़ की जड़ को नीम के तेल में डुबोकर इसे गर्म करें. अब इसे अपने कानों में डालें. इससे कान में मौजूद संक्रमण और दर्द से छुटकारा मिलेगा. 

कान में दर्द की परेशानी को कम करने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं, हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में डॉक्टर या फिर एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. 

Comments